सिद्धू का नियुक्ति का स्वागत, परन्तु उस समय तक नहीं मिलूंगा जब तक वह मुख्यमंत्री से जुड़े मसलों का हल नहीं करतेः ब्रह्म मोहिंद्रा

0
244

चंडीगड़, 20 जुलाईः पंजाब के सीनियर कैबिनेट मंत्री श्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नियुक्त किये जाने का स्वागत किया, परन्तु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ अपने मसलों को निपटाने तक उनके साथ निजी मुलाकात करने से इन्कार कर भी दिया।कैप्टन ने कतरे सिद्धू के पर, ब्रह्म मोहिंद्रा को सौंपा स्थानीय निकाय मंत्रालय – Metro Encounter

यहाँ से जारी बयान में श्री मोहिंद्रा ने कहा कि सिद्धू की नियुक्ति का फ़ैसला हाईकमान ने लिया है, इसलिए इस फ़ैसले का स्वागत है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालाँकि, मैं उन (सिद्धू) को तब तक नहीं मिलूंगा जब तक वह मुख्यमंत्री के साथ नहीं मिलते और उनके साथ अपने मसले हल नहीं करते। श्री मोहिंद्रा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं और इसलिए वह ( मोहिंद्रा )पार्टी के प्रति अपने फ़र्ज़ से बंधे हैं।Funds won't be a problem for Ayushman Bharat scheme' says Punjab health minister Brahm Mohindra - Hindustan Times

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता होने के साथ-साथ मुख्यमंत्री कैबिनेट के प्रमुख भी हैं, जिसका वह (श्री मोहिंद्रा ) हिस्सा हैं। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक पंजाब के नये नियुक्त किये कांग्रेस प्रधान, कैप्टन अमरिन्दर के साथ सभी मसलों को हल नहीं करते, तब तक उनके( श्री सिद्धू) साथ निजी मुलाकात की कोई सवाल ही पैदा नहीं हो सकता।

श्री मोहिंद्रा ने कहा, ‘‘यह हमारी सामुहिक ज़िम्मेदारी है और इसलिए मैं तब तक नये प्रधान के साथ मुलाकात करने से गुरेज़ करूँगा जब तक उनके और मुख्यमंत्री के दरमियान सभी मसले हल नहीं हो जाते।’’