सूद फाउंडेशन की और से पंजाब में भी आक्सीजन कॉन्स्टटर देने शुरू किये सोनू सूद की बहन मालवीका सूद ने कहा अब पंजाब में नहीं होंगी मरीजो के लिए आक्सीजन की कमी
कोरोना महामारी में जिस तरह से वॉलीवुड स्टार सोनू सूद दुवारा पिछले एक साल से जनता की सेवा की जा रही है वह हर कोई जनता है और सोनू सूद दुवारा बनाई गई सूद फाउंडेशन हर कोरोना के मरीज के पास पहुँच रही है भले किसी को किसी की तरह की मदद की जरुरत हो वह पूरी की जा रही है पिछले दिनों देश में आई आक्सीजन की कमी को भी सूद फाउंडेशन ने पूरा किया और अब सूद फाउंडेशन की और से पंजाब में भी आक्सीजन के कंस्टेटर देने शुरू किये गए है इस मोके सोनू सूद की बहन मालवीका सूद ने बताया की मेरे भाई दुवारा अब पंजाब में भी आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सूद फाउंडेशन दुवारा जिसको पंजाब में मालवीका सूद चला रही है दुवारा लोगो तक यह सुविधा फ्री में दी जाएगी उन्होंने कहा अगर किसी को भी आक्सीजन कॉन्स्टटर की जरुरत हो वह यहाँ से ले जा सकता है और ज़ब उनकी जरुरत पूरी हो जाये तो वह कॉन्स्टटर को वापिस कर डे ताकि किसी दूसरे मरीज के काम आ सके