Punjab and UT employees staged a furious protest and a blown effigy of the Punjab government

0
217

पंजाब और यु टी मुलाजिम ने किया रोष प्रदर्शन और पंजाब सरकार का फूंका पुतला

मोगा में आज अपनी मांगो को लेकर सेकडे पंजाब और यु टी मुलाजिम की और से अपनी मांगो और 6 वे पे कमीशन को लागु करवाने के लिए मोगा के नेचर पार्क में रोष प्रदर्शन किया और एक रोष रैली निकाल कर मोगा के मैंन चौक में पंजाब सरकार का पुतला फूंका आगू ने कहा की 15 मार्च 2017 को ओठ लेने के बाद मुख्य मंत्री ने 15 अप्रेल तक पे कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी लेकिन अभी तक पूरी नहीं की और जो कच्चे मुलाजिम थे उनको भी पक्का किया jaana था सरकार अपने वायदे से साफ मुकर चुकी है जिसको लेकर आज मोगा में भारी गिनती में शामिल मुलाजिम रोष प्रदर्शन कर रहे है और सरकार का पुतला फूँक रहे है