One person was killed and another was injured in a land dispute

0
103

जमीनी विवाद में चली गोलियां एक कि मौत एक घायल । भाई ने भाई की जान ली। जमीनी झगड़े ओर खेत मे पानी लगाने पर भाई ने भाई पर पर चलाई गोलियां। गोली चलाने से बाप की मौत, बेटा गंभीर जख्मी ।

पंजाब के जिला फ़रीदकोट के कोटकपुरा के गांव ढिलवां कलां में किसान निर्मल सिंह की गोली मार कर की हत्या कर दी गई और उसका बेटा को जख्मी किया, मिली जानकारी अनुसार मामला आपसी भाइयो में जमीनी विवाद का बताया जा रहा है आज खेत मे पानी लगाने को लेकर दो सके भाइयो में जगड़ा हो गया जिसके चलते निर्मल सिंह के भाइयो ने निर्मल सिंह और उसके बेटे पर गुस्से में गोली चला दी जिस से निर्मल सिंह की मृतु हो गई और उसका बेटा गंभीर जख्मी हो गया दोषी मौका से फरार हो गए पुलिस मौका पर पुहंच कर हालात पर काबू पाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ऒर दोषी की भाल में पुलिस जुट गई है ।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए इलाके के डीएसपी ने बतया के यह दो परिवारों का आपसी जमीनी झगड़ा में गोली चली है चार लोगों ने हमला कर गोली चलाई है और जिसमे दो लोगो को गोली लगी है जो आपस मे बाप बेटा थे पिता की मौके पर मौत होगी और बेटा गम्भीर जख्मी है । दोषी फरार है जो बनती कानूनी करवाई है की जा रही है ।