दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए किसानों के लिए अमृतसर से फोल्डिंग बेड और ठंडी हवा के लिए कूलर का ट्रक रवाना किया गया
एंकर एक तरफ जहां खेती कानून को रद्द करवाने के लिए किसान जत्थे बंदियों द्वारा कई महीनों से दिल्ली की सरहद पर मोर्चा लगाए बैठे हुए हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा विदेशों मैं रहे पंजाबियों द्वारा लगातार किसानों की मदद की जा रही है इसे लड़ी के तहत धन धन बाबा दीप सिंह जी ट्रस्ट दोहा कतर की संगत द्वारा किसानों के लिए फोल्डिंग बेड और कूलर की सेवा की गई इस मौके पर कीर्ति किसान यूनियन यूनियन हल्का मजीठा की ओर से सर कल के अध्यक्ष बलविंदर सिंह जी टो नंगल और कुलदीप सिंह ना कलाम की अध्यक्षता में दिल्ली के लिए ट्रक रवाना किया गया