After Patiala on behalf of Kinnar Samaj, there was a fierce demonstration at Friend Chowk.

0
133

किन्नर समाज की तरफ से पटियाला के बाद फ्रेंड चौक पर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा था इस दौरान पुलिस ने मां पर पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिलाया कि कि आपकी जो भी मांगे हैं उन पर गौर की जाएगी और जो भी बनती कार्रवाई है जो आप चाहते हैं वह की जाएगी इसका भरोसा जलाकर पुलिस ने वहां पर धरना समाप्त करा दिया किन्नर समाज ने पुलिस को चेतावनी भी दे दी कि अगर हमारा हाल अगर शाम तक नहीं निकला तो हम फिर से अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और जमकर प्रदर्शन करें