मोगा लुधिआना रोड पर तेज रफ़्तार से आरही कार और रेत से भरे ट्राले में हुयी टक्कर
हादसे में 5 लोग गंभीर जख्मी और एक बच्चे की हुयी मौत
मोगा लुधिअना रोड पर बुग्गी पूरा फ़्लैआई ओवर पर आज करीब चार बजे के करीब एक भयानक हादसा हो गया ज़ब एक आल्टो कार जो की बहुत तेज रफ़्तार से लुधिआना की और से आ रही थी और आगे जा रहे रेत के ट्राले के साथ पीछे से टकरा गई कार मैं सवार 5 लोग और एक बच्चा सवार था जिनको गंभीर चोटे लगी और एक बच्चे की मौत हो गई वही सभी जख्मीयो को मेडिसिटी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है वही उनका इलाज चल रहा है वही मोके पर पहुंची पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले लिया है और ट्राले का ड्राइवर फरार हो गया है
वही मेडिसिटी के डाक्टर ने पुष्टि की है की इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई है और बाकि लोग जख्मी है जिनका इलाज चल रहा है