A feed-laden truck fell down from the flyover on Moga Ferozepur Road

0
238

मोगा फिरोजपुर रोड पर फीड से भरा हुआ ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिरा यह ट्रक गंगानगर से अंबाला जा रहा था जब यह मोगा सेक्टरिऐट के पास फ्लाईओवर से गुजर रहा था तो सुबह 4:00 बजे यह ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया इतने में तो यह रही इस ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर मामूली चोटें आने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया जहां पर उनकी हालात बिल्कुल ठीक ठाक बताया जा रहा है