विजीलैंस ने 30,000 रुपए की रिश्वत लेता ए.एस.आई. रंगे हाथों दबोचा

0
391

चंडीगढ़, 10 सितम्बरः
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज डी.एस.पी सिटी फ़िरोज़पुर के रीडर ए.एस.आई. गुरलाभ सिंह को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।Punjab Vigilance to keep close watch on paddy procurement in mandis : BK  Uppalइस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई. को शिकायतकर्ता गुरदयाल सिंह निवासी झुग्गे हज़ारा सिंह वाला ज़िला फ़िरोज़पुर की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त रीडर द्वारा उसके और उसके पारिवारिक सदस्यों के खि़लाफ़ पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में दायर रिट्ट पटीशन सम्बन्धी चल रही जांच संबंधी बयान दर्ज करने में मदद करने के बदले 50,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 30,000 में तय हुआ है।
विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना फ़िरोज़पुर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।