साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरुपर्व के अवसर पर खालसा संस्थाओं ने भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया

0
142
खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व संबंधी निकाले गए अलौकिक नगर कीर्तन के अवसर पर राजिंदर मोहन सिंह छीना, गुनबीर सिंह, अजमेर सिंह व अन्य नगर कीर्तन के कई अन्य दृश्य।

खालसा कॉलेज से शुरू होकर श्री हरिमंदर साहिब पहुंचा अमृतसर, 7 नवंबर

खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की 553वीं जयंती के संबंध में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों के नेतृत्व में श्री हरमंदिर साहिब तक एक भव्य अलौकिक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए आनरेरी काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिन्दर मोहन सिंह छीना ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने लोगों को कर्मकांड, जाति विभाजन, ऊंच-नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों से निकालने के लिए अपने जीवन में चार उदासियां करते समूह जगत को किरत करो, नाम जपो व वंड छको का उपदेश दिया। उन्होंने गुरु साहिब जी के भाईचारिक सांझ के फलसफे व समाज को सच के मार्ग पर चलने के अलावा नाम सिमरन के लिए प्रेरित किया।

इस पवित्र दिवस के संबंध में गवर्निंग कौंसिल के अंतर्गत चल रहे समूह कालेज, स्कूलों के प्रिंसिपल, स्टाफ सदस्य व करीब बीस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने नगर कीर्तन में हाजिरी लगवा कर इलाही नजारे का आनंद उठाया। नगर कीर्तन में शामिल विद्यार्थी बोले ससो निहाल पंथ की जीत आदि जयकारे लगाते हुए शामिल हुए व गुरबाणी शबद का उच्चारण करते श्री हरिमंदिर साहिब परिसर पहुंचे।

इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों और खालसा कॉलेज के छात्रों ने भी गतके के जौहर दिखाए। नगर कीर्तन खालसा कॉलेज से शुरू होकर पुतलीघर चौक, रेलवे स्टेशन, भंडारी ब्रिज और हाल बाजार से होते हुए श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच कर नतमस्तक हुआ।

नगर कीर्तन का श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर प्लजा पर पहुंचने पर श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर सतनाम सिंह मांगा सराय, सिंह साहिब ज्ञानी गुरमहिन्दर सिंह (ग्रंथी, श्री दरबार साहिब), एडिशनल मैनेजर श्री निशान सिंह, सुखराज सिंह , सूचना विभाग की ओर से जसविंदर सिंह जस्सी, रणधीर सिंह और अमृतपाल सिंह द्वारा छीना सहित कौंसिल के वित्त सचिव गुनबीर सिंह, संयुक्त सचिव अजमेर सिंह हेर, सरदूल सिंह मनन, सरबजीत सिंह होशियार नगर, परमजीत सिंह बल और सभी कालेजों के प्रिंसिपलों का स्वागत सिरोपा भेंट कर किया गया।

इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महल सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने नगर कीर्तन में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कॉलेज के छात्रों के साथ चलकर अपने दायित्व को बखूबी निभाया।उन्होंने नगर कीर्तन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कड़े प्रबंधों की सराहना की।

इस अवसर पर कौंसिल के सदस्य लखविंदर सिंह ढिल्लों, गुरमहिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह गिल, प्रिंसिपल डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. सुरिंदरपाल कौर ढिल्लों, प्रिंसिपल डॉ. आरके धवन, निदेशक डॉ. मंजू बाला, डॉ. कमलजीत कौर, गुरदेव सिंह, डायरेक्टर-कम- प्रिंसिपल डॉ. जसपाल सिंह, प्रिंसिपल डॉ. सुरिंदर कौर, प्रिंसिपल डॉ. इंद्रजीत सिंह गोगोआनी, प्रिंसिपल नानक सिंह, प्रिंसिपल कवलजीत सिंह, प्रिंसिपल एसके नागपाल, एएस गिल, पुनीत कौर नागपाल, निर्मलजीत कौर, गुरिंदरजीत कौर, सारागढ़ी फाउंडेशन के चेयरमैन गुरिंदरपाल सिंह, अंडर सचिव डीएस रटौल, अध्यापकों, गैर अध्यापन स्टाफ सदस्य व बड़ी गिनती में समूह कालेज, स्कूल के विद्यार्थी हाजिर थे।