सागा स्टूडियोज तथा सुमित सिंह द्वारा निर्मित “कुलचा छोले” फिल्म की शूटिंग अमृतसर में हुई संपन्न

0
303

सागा स्टूडियोज तथा सुमित सिंह द्वारा निर्मित “कुलचा छोले” फिल्म की शूटिंग अमृतसर में हुई संपन्न

  1. म्यूजिक तथा फिल्म जगत में अच्छी पहचान बना चुके सागा स्टूडियोज तथा मशहूर प्रोडूसर सुमित सिंह द्वारा निर्मित पंजाबी फिल्म कुलचे छोले की शूटिंग अमृतसर में संपन्न की गयी |
  2. इस फिल्म में सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब तथा रील्स के ज़रिये दर्शकों के दिल जीतने वाले जन्नत ज़ुबैर और कुछ समय पहले यश राज फिल्म्स तथा सागा म्यूजिक द्वारा निर्मित “लाली” गाने के साथ संगीत जगत में कदम रखने वाले दिलराज ग्रेवाल मुख्य किरदार में नज़र आएंगे | यह दोनों की पहली फिल्म है और अपनी अदाकारी के साथ दोनों दर्शकों का दिल जीतने के लिए बेताब हैं | फिल्म का निर्देशन सिमरनजीत सिंह हुंदल द्वारा किया गया है जो दर्शकों को पहले 25 किले , नानका मेल और जाट`बॉयज पुत्त जट्टां दे जैसी अच्छी फिल्में दे चुकें हैं | फिल्म के प्रोडूसर सुमित सिंह ने बताया कि वह नए चेहरों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं | जन्नत और दिलराज ने फिल्म में बहुत अच्छा अभिनय किया है और दोनों दर्शकों का दिल जीतने के लिए बेताब हैं | यह फिल्म 2022 में रिलीज़ की जाएगी | इस अवसर पर कुलचा छोले की साड़ी स्टारकास्ट दरबार साहिब में नतमस्तक हुई | इस अवसर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया |