विद्यार्थियों की पढ़ाई में सुधार लाने के लिए अभिभावक-अध्यापक मीटिंग 29 और 30 सितम्बर को

0
253
चंडीगढ़, 24 सितम्बर
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों की पढ़ाई में सुधार लाने के लिए 29 और 30 सितम्बर को अभिभावक -अध्यापक मीटिंगें करने के निर्देश दिए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि एस.सी.ई.आर.टी केPunjab School Education Department s first phase of panjab achievement  survey completed - पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग का अचीवमेंट सर्वे का पहला चरण  पूरा डायरैक्टर श्री जरनैल सिंह की तरफ से इस सम्बन्ध में पत्र जारी कर दिया गया है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में कमज़ोरियां पता लगा कर इस कार्य को और बेहतर बनाया जा सके। इसका उद्देश्य अभिभावकों के साथ मीटिंग करके बच्चों की आगामी पढ़ाई को रूप देना और उनकी पढ़ाई को और भी और ज्यादा योजनाबद्ध बनाना है। मीटिंग के दौरान बच्चों संबंधी उनके अभिभावकों से सभी तरह की जानकारी सांझा करने, उनकी सेहत संभाल के बारे चर्चा करने और सितम्बर महीने की परीक्षाओं में कारगुज़ारी संबंधी सूचित करने के लिए कहा गया है।Punjab Govt Schools open with 100 Percent staff
इस दौरान अध्यापकों को कोविड -19 सम्बन्धी जारी हिदायतों की पालना करने के लिए भी कहा गया है।