मोदी सरकार ने की किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए कई सुधारों की शुरुआत: शेखावत

0
163

शेखावत ने खेतों में किसानों के साथ बैठ कर की बातचीत व गन्ने व गुड़ का चखा स्वाद।

अमृतसर: 23 दिसंबर ( ), केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व भाजपा पंजाब प्रभारी गजेंदर सिंह शेखावत आज अपनी निजी कार्यक्रम के दौरान अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहाँ जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेश महाजन की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों द्वारा उनका गुष्प-गुच्छ व दोशाला देकर स्बागत किया गया। शेखावत वहां से सड़क मार्ग के रास्ते सीधे राधा स्वामी डेरा ब्यास के लिए रवाना हुए, जहाँ उन्होंने नतमस्तक हो कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत अमृतसर वापसी के दौरान शेखावत की नजर मल्लियाँ गाँव के आगे से गुजरते हुए अपने खेतों में काम कर रहे किसानों पर पड़ी, तो उन्होंने अपना काफिला रुकवा कर किसानों के साथ खेतों में आधे घंटे से ज्यादा समय तक बैठ कर बातचीत की तथा वहां गन्ना व गुड़ का स्वाद चखा। शेखावत ने किसानों व मजदूरों से पंजाब के सभ्याचार व संस्कृति के बारे में बातचीत की।
गजेंदर सिंह शेखावत ने कहा कि किसानों के लिए बनाए गए कानूनों को लेकर व्यवधान पर प्रधानमंत्री मोदी ने किसान भाईयों से माफ़ी मांगते हुए उन्हें वापिस लेकर किसान-हितैषी होने का प्रत्यक्ष प्रमाण दिया है। मोदी सरकार ने किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए कई सुधारों की शुरुआत की है जैसे मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सब्सिडी वाला नीम कोटिड यूरिया, किसान सम्मान-निधि योजना, किसानों की फसलों की सीधे उनके खातों में अदायगी इत्यादि। भाजपा उन सब को साथ लेकर चलेगी जो प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की देश-हित्त, किसान हित्त व भाजपा की नीतियों व विचारधारा का समर्थन करते हैं। भाजपा ऐसे लोगों का अपने परिवार में स्वागत करती है। पंजाब की जनता भी इस बार पंजाब में नया इतिहास लिखने को तैयार है।