भारतीय योग संस्थान ने स्थापना दिवस मनाया 

0
138

अमृतसर 9 अप्रैल (मनी शर्मा ) भारतीय योग संस्थान का 57 वां स्थापना दिवस आज यहां ऐतिहासिक रामबाग के मैदान में सामूहिक अभ्यास के रूप में मनाया गया। स्थापना दिवस समागम की शुरुआत संस्थापक श्री प्रकाश  जी की तस्वीर पर फूल अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके हुई। संस्थान की पंजाब कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों श्री सतीश महाजन, श्री वीरेंद्र धवन, श्री मनमोहन कपूर,  श्री सुनील कपूर, श्री प्रमोद सोडी, मास्टर मोहन लाल और श्री गिरधारी लाल ने शमा रोशन की। इस समय एक भजन गायन भी किया गया।

योगासनों का  अभ्यास श्री  धवन ने करवाया । बड़ी संख्या में हाजिर साधकों को उन्होंने नित्य योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

श्री सतीश महाजन ने बताया कि शहर में 50 से अधिक अलग-अलग स्थानों पर योग केंद्र चल रहे हैं ,जहां पर नित्य ही योगाभ्यास ,प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया जाता है। योगाभ्यास और प्राणायाम की मदद से मानसिक तनाव और रक्तचाप ठीक रखने, रीड दोष ,सर्वाइकल दोष, घुटने एवं कंधों के दोष और पेट के रोगों का निवारण करने में मदद मिलती है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने शरीर को सेहतमंद रखने के लिए नित्य ही योग अभ्यास करें और योग केंद्र में  आएं। उन्होंने कहा कि हर एक केंद्र में प्रशिक्षित अध्यापक योग अभ्यास करवाते हैं, जिससे तन और मन स्वस्थ बनता है। संस्थान के अधिकारी श्री मनमोहन कपूर ने बताया कि भारतीय योग संस्थान की शुरुआत 1967 में हुई थी। इस समय देश और विदेश में संस्थान के हजारों योग केंद्र चल रहे हैं । पंजाब में भी सैकड़ों केंद्र चल रहे हैं और अमृतसर में 50 से अधिक केंद्र चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य जियो और जीवन दो है। जिसके तहत लोगों को निशुल्क योगाभ्यास, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास नित्य करवाया जाता है ।

आज इस अवसर पर संस्थान की तरफ से योग सामग्री, किताबें व अन्य सामान का स्टाल भी लगाया गया था।