फिज़्योथरैपी और हिपनोसिस विशेश बीमारियों के लिए कारगर – डा मनदीप कंग
इंडियन ऐसोसीएशन आफ फिजीउथरैपी और श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ
साइंस के सहयोग के साथ एक विशेश वेबीनार डाक्टर ए पी सिंह की रहणमयी नीचे डाक्टर मनदीप कंग ( हैड आफ डिपार्टमैंट फिजीउथरैपी श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी) और डाक्टर अर्पिता शाह की तरफ से करवाया गया जिस में अलग -अलग कालेजों और यूनिवर्सिटियों के फिजीउथरैपी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिस में डाक्टर अर्पिता ने बताया
क्या फिज़्योथरैपी और हिपनोसिस आज के समय की विशेश ज़रूरत हैं जो बिना किसी दवाएँ से अनेकों ही बीमारियों के लिए कारगर हैं उन्होंने कहा कि जीवन शैली में बदलाव आने के कारण लोगों को अनेकों ही मानसिक बीमारियों के साथ जूझना पड़ रहा है जिस कारण उन में उत्साह की कमी और अन्य नकारात्मिक विचार होना एक आम सी बात बन गई है डाक्टर कंग ने कहा कि हिपनोसिस थरैपी न्यूरोलोजीकल्ल्ह -हैबलीटेशन, करोनिक पैन सिंड्रोम और साइको स्टुमेटिक पैन जैसी बीमारियों में विशेश लाभप्रद है और ट्रीटमेंट करवाने समय पर दिल की धड़कण का बढ़ना, पसीना आना और घबराहट होना ऐसे लक्षणों को भी ठीक करन में हिपनोसिस थरैपी का सहारा लिया जा सकता है उन कहा कि अनेकों ही ऐसी बीमारियाँ हैं जो कि जीवन सेल्ही में बदलाव लाने साथ, ऐकसरसाईस, योग्य, मैडीटेशन जैसी आसान विधियों के साथ ही ठीक हो सकतीं हैं।