फिज़्योथरैपी और हिपनोसिस विशेश बीमारियों के लिए कारगर – डा मनदीप कंग

0
331

फिज़्योथरैपी और हिपनोसिस विशेश बीमारियों के लिए कारगर – डा मनदीप कंग
इंडियन ऐसोसीएशन आफ फिजीउथरैपी और श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ

Sri Guru Ram Das University of Health Sciences, Amritsar: Courses, Fees, Placements, Ranking, Admission 2021
साइंस के सहयोग के साथ एक विशेश वेबीनार डाक्टर ए पी सिंह की रहणमयी नीचे डाक्टर मनदीप कंग ( हैड आफ डिपार्टमैंट फिजीउथरैपी श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी) और डाक्टर अर्पिता शाह की तरफ से करवाया गया जिस में अलग -अलग कालेजों और यूनिवर्सिटियों के फिजीउथरैपी के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिस में डाक्टर अर्पिता ने बताया

SGRDUHS PB B.Sc. Nursing 2021: Application Form (Out Soon), Dates, Eligibility, Pattern, Syllabusक्या फिज़्योथरैपी और हिपनोसिस आज के समय की विशेश ज़रूरत हैं जो बिना किसी दवाएँ से अनेकों ही बीमारियों के लिए कारगर हैं उन्होंने कहा कि जीवन शैली में बदलाव आने के कारण लोगों को अनेकों ही मानसिक बीमारियों के साथ जूझना पड़ रहा है जिस कारण उन में उत्साह की कमी और अन्य नकारात्मिक विचार होना एक आम सी बात बन गई है डाक्टर कंग ने कहा कि हिपनोसिस थरैपी न्यूरोलोजीकल्ल्ह -हैबलीटेशन, करोनिक पैन सिंड्रोम और साइको स्टुमेटिक पैन जैसी बीमारियों में विशेश लाभप्रद है और ट्रीटमेंट करवाने समय पर दिल की धड़कण का बढ़ना, पसीना आना और घबराहट होना ऐसे लक्षणों को भी ठीक करन में हिपनोसिस थरैपी का सहारा लिया जा सकता है उन कहा कि अनेकों ही ऐसी बीमारियाँ हैं जो कि जीवन सेल्ही में बदलाव लाने साथ, ऐकसरसाईस, योग्य, मैडीटेशन जैसी आसान विधियों के साथ ही ठीक हो सकतीं हैं।

ativador office 2021