खालसा कालेज में कोरोना वैक्सीनेशन का 10वां टीकाकरण कैंप लगाया गया

0
193

200  विद्यार्थियों को लगाया गया टीका : प्रिंसिपल डा. महल सिंह

अमृतसर 20 अक्टूबर

खालसा कालेज में कोरोना महामारी से बचाव कार्यों का हिस्सा बनते हुए कोरोना वैक्सीनेशन का 10वां कैंप लगाया गया। कालेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए  पूरे देश में वैक्सीनेशन की जा रही है। डीपीआई कालेजों व पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार शुरू हो चुके कालेजों के नए सेशन के दौरान अध्यापकों व विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगानी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की टीम की ओर से आज से पहले कालेज में नौ कैंप लगाए जा चुके है जिनमें पहले स्टाफ व बाद में विद्यार्थियों को बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाई गई है। उक्त दसवें कैंप के दौरान 200 विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। नए सेशन में कालेज आने वाले हर विद्यार्थी के लिए वैक्सीन का टीका लगाना जरूरी होगा। कालेज के समूह टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ ने वैक्सीन लगा ली है। कुछ विद्यार्थियों को वैक्सीन की सप्लाई कम होने के कारण या अन्य कारणों से मुश्किल आ रही थी जिस कारण सिविल सर्जन को कालेज में विद्यार्थियों के लिए विशेष टीकाकरण कैंप लगाने के लिए कहा गया था। उनके निर्देश के अधीन यूपीएच  पुतलीघर के आरएमओ डा. निशा गुप्ता, एलएचवी गुरबिंदर आधारित टीम ने आज कालेज की डिसपेंसरी में यह कैंप लगा कर 200 विद्यार्थियों को कोविशील्ड वैक्सीन के टीके लगाए।

इस कैंप के दौरान कालेज डिस्पेंसरी के इंचार्ज डा. चरणजीत सिंह, ड्रेसर सुखविंदर कौर, रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन के लिए लक्ष्मण ने टीम दिया। अमरीक सिंह की अगुआई में कालेज की सिक्योरिटी टीम ने भी डिसप्लीन ड्यूटी देकर बाहर से आई टीम का साथ दिया।