अमृतसर में हुई नेल आर्ट व ब्यूटी की शुरुआत

0
263

एन एस लुक्स सलून एंड अकैडमी की शुरुआत की गई। इस चेन की ये पांचवी सलून व अकैडमी है जहाँ नेल, आईलैश, हेयर व मेकअप आदि के कोर्स करवाये जाएंगे। स्कील कोर्स के बाद कैंडिडेट को जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जाती है। विधियार्थियों के लिए ये खास अवसर है जहाँ वे अपने उज्वल भविष्य की शुरुआत कर सकते है।

इस सलून की खासियत ये है कि यहाँ प्रोफेशनल स्किल्ड आर्टिस्ट द्वारा ही मेकअप, नेल आर्ट, हेयर व स्किन सर्विसेस दी जाती है। किफायती दामों के साथ सिर्फ 2500 में फुल मेकअप सर्विस दी जा रही है । नेल आर्ट की बात करे तो केवल 600 में इस सर्विस का आप लुत्फ उठा सकते है।
ये शहर का एक मात्र सैलून होगा जहाँ आप इतने कम दाम में एक लक्ज़री सलून की सर्विसेज ले सकते है।
सैलून व अकैडमी के डायरेक्टर ज्योत्सना शर्मा ने बताया कि उनकी ये पांचवी शुरुआत है उन्हींने बताया कि उनका मकसद महिलाओ को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ खूबसूरत बनाना सिखाना भी है इसी लिए उन्हींने सलून के साथ साथ अकैडमी की शुरुआत की जहाँ हाई प्रोफेशनल ब्यूटी आर्टिस्ट का कोर्स बहुत ही कम दाम पर करवाया जा रहा है। 15000 की कम कीमत से आप अपने कोर्स की शुरुआत कर सकते है। इस मौके पर फिक्की फ्लो की और से शिखा सरीन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं।