अमृतसर के जंडियाला में चल रही सरेआम नाजायज माइनिंग

0
360

सरपंच के मुताबिक इसे नाजायज माइनिंग नही बल्कि छप्पड़ की सफाई कहते है
आला अदिकरियो के मुताबिक कोई शिकायत नही आई शिकायत आने पर की जाएगी करवाई

अमृतसर के जंडियाला के गॉव मेहरबान में छप्पड़ पर नाजायज माइनिंग की जा रही है हल्की मीडिया के वहा पहुंचने पर माइनिंग करवा रहे सरपंच ने मेदिव को ही नसीहत दे डाली और कहा कि छपड के आसपास के घरों में किसी के पास रजिस्ट्री नही है और इसे माइनिंग नही कहते बल्कि छपड की सफाई करने कहते है