Theft inside a jewelery shop in Aman Nagar, Patiala

0
261

पटियाला के अमन नगर में एक ज्वेलरी शॉप के अंदर चोरी करने के लिए पहुंचे थे चोर दुकान के मालिक ने बताया कि 3 चोर देर रात 2:45 के करीब चोरी की वारदात करने पहुंचे थे जिसमें से एक चोर के हाथ में कृपाण थी जब वह दुकान खोलने की कोशिश कर रहे थे तो उस दौरान कुछ आवाज हुई के आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे उसके देखते हुए चोर वहां से भाग निकले जिसमें काफी बच्चा वहां पर सुरक्षा करने वाले सिक्योरिटी गार्ड का हुआ और आसपास के घरों में रहने वाले का का भी बचाव हो गया और दुकान में भी किसी भी किस्म का नुकसान तो नहीं हुआ इसकी जानकारी और इसकी कंप्लेंट थाना अनाज मंडी में दर्ज करा दी गई है दुकान मालिक की तरफ से लेकिन सवाल यह की इस तरीके से सीएम शहर मैं दिन पर दिन चोरी की वारदात और गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है

थाना अनाज मंडी के एसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि हमारे पास दुकान मालिक की तरफ से कंप्लेन आ गई है हम इसके ऊपर जांच पड़ताल कर रहे हैं इसमें हमारे पास में सीसीटीवी फुटेज भी आ चुकी है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा