Site icon Live Bharat

Sood Foundation also started giving oxygen constructors in Punjab

सूद फाउंडेशन की और से पंजाब में भी आक्सीजन कॉन्स्टटर देने शुरू किये सोनू सूद की बहन मालवीका सूद ने कहा अब पंजाब में नहीं होंगी मरीजो के लिए आक्सीजन की कमी

कोरोना महामारी में जिस तरह से वॉलीवुड स्टार सोनू सूद दुवारा पिछले एक साल से जनता की सेवा की जा रही है वह हर कोई जनता है और सोनू सूद दुवारा बनाई गई सूद फाउंडेशन हर कोरोना के मरीज के पास पहुँच रही है भले किसी को किसी की तरह की मदद की जरुरत हो वह पूरी की जा रही है पिछले दिनों देश में आई आक्सीजन की कमी को भी सूद फाउंडेशन ने पूरा किया और अब सूद फाउंडेशन की और से पंजाब में भी आक्सीजन के कंस्टेटर देने शुरू किये गए है इस मोके सोनू सूद की बहन मालवीका सूद ने बताया की मेरे भाई दुवारा अब पंजाब में भी आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सूद फाउंडेशन दुवारा जिसको पंजाब में मालवीका सूद चला रही है दुवारा लोगो तक यह सुविधा फ्री में दी जाएगी उन्होंने कहा अगर किसी को भी आक्सीजन कॉन्स्टटर की जरुरत हो वह यहाँ से ले जा सकता है और ज़ब उनकी जरुरत पूरी हो जाये तो वह कॉन्स्टटर को वापिस कर डे ताकि किसी दूसरे मरीज के काम आ सके

 

Exit mobile version