SHO of Amritsar police station Mohkampura arrested two accused selling heroin

0
439

पंजाब में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है वही पंजाब पुलिस द्वारा इन आरोपियों को पकड़ने के लिए मुहिम जारी की गई है जिसके तहत आज अमृतसर के थाना मोहकमपुरा के एस एच ओ सुखदेव सिंह एसआई शर्मा सिंह नसीब सिंह और करण दीप सिंह द्वारा दो ऐसे आरोपियों को धर दबोचा गया जो हीरोइन बेचने का काम करते थे एसएचओ सुखदेव सिंह द्वारा बताया गया कि यह अमृतसर के ही एक गिरोह से हेरोइन खरीदते व आगे बेचते थे पुलिस वाला बताया गया की यह नशे का सेवन करते थे और अपने नशे की पूर्ति के लिए आगे भी ऐसे भी थे

इनसे 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी कीमत लगभग ₹25 लाख बताई जा रही है पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि अभी पूछताछ में इनका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने नहीं आया है और अभी इनसे पूछताछ जारी है यह आरोपी कहां से हेरोइन खरीदते थे और कौन-कौन सी जगह पर हैरोइन बेचते थे इन सब का खुलासा करके मीडिया अधिकारियों को बताया जाएगा