Police is investigating the murder of a woman in Jangpura area of Amritsar

0
260

अमृतसर के जंगपुरा इलाके की रहने वाली सुरजीत कौर नाम की बुजुर्ग महिला जो अपने पति के साथ इस घर में अकेली रहती थी जिसका एक बेटा जो की कनाडा रहता था जिसका आज कत्ल हो गया बात करते हुए डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर द्वारा बताया गया कि एक बुजुर्ग महिला व उसके पति की देखभाल के लिए उसके बेटे द्वारा एक नौकरानी रखी हुई थी जो घर का सारा काम और सुबह का खाना बना कर इनको देती थी और बाद में इनकी थेरेपी भी करती थी पुलिस के कहने के मुताबिक 12:00 बजे के बाद जब उनकी नोकरानी चली गई और

जब शाम को अगर उसने देखा तो बुजुर्ग महिला का गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी पुलिस द्वारा बताया गया की एक दूसरे कमरे की अलमारी खोल हुई थी जिसमें उनका कुछ कैश वह कुछ गहने भी गायब थे होने कहा कि बिलाल उनके द्वारा इन्वेस्टीगेशन की जा रही है और जल्दी उन आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा जिन्होंने यह घिनौना काम किया है