Site icon Live Bharat

Patiala administration sealed the disputed camp under section 145

पटियाला में किन्नर समाज के आपसी चलते विवाद में आज पटियाला के जिला प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप शुरू कर और पटियाला प्रशासन ने धारा 145 के अन्तर्गत विवादित डेरे को सील कर दिया है इस मोके पर सिमरन महंत ने अपने पूर्वजो को माथा टेक यह बोला की इस डेरे में घर वापसी होगी और मैं बहुत खुश हु जो पटियाला प्रशासन सही कार्यवाही करेगा और दूसरी तरफ महन्त शबनम ने कहा 145 धारा के तहत कार्यवाही कर कहा वहा से गुंडों को निकाल गुंडा राज खत्म किया प्रशासन हमारे हक में करेगा

Exit mobile version