ज़िन्दगी बचाना है तो वैक्सीन लगवाना है होटल एसोसिएशन के साथ निष्काम सेवा ने मिलकर लगाया कैम्प अब सिविल लाइन के होटलों में वैक्सीन लगवाने के सार्टिफिकेट दिखाने पर मिलेगा खास रियायत अब तक निष्काम सेवा की तरफ से 8 वां वैक्सीन कैम्प, 2 हज़ार लोगों को लगवा चुके हैं वैक्सीन शहर के नामचीन चेहरे जुटे कैम्प में, सिविल सर्जन की टीम ने लगाई वैक्सीन वैक्सीन लगाए, कोरोना भगाए यही है नारा, माने जग सारा लाइव भारत की खास रिपोर्ट