In Patiala, an elderly couple staged a dharna on Patiala-Chandigarh highway and blocked it.

0
144

पटियाला में एक बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा पटियाला चंडीगढ़ हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। बुजुर्ग दमयंती संतोष कुमारी व उसके पति कुंदन लाल ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा उनके घर के बाहर जो सरकारी रास्ता है उस पर नाजायज कब्जा किया हुआ है। जब हमने उन्हें रोका तो उन्होंने मेरी धर्मपत्नी के ऊपर हमला कर दिया जिसके चलते उनके गंभीर चोट आई। जब पुलिस में हमने इसकी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, हमने परेशान होकर थाना अर्बन एस्टेट के बाहर प्रदर्शन भी किया। पुलिस दोषियों को ना पकड़कर उल्टा उनका साथ दे रही है। प्रशासन हमारा साथ नहीं दे रहा जिसके दोस्त में हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है।