भारतीय दोपहिया उद्योग में गेम चेंजर एक्टिवा सफलतापूर्वक दो दशक पूरे कर चुकी है। एक्टिवा की बेजोड़ यात्रा और 2 करोड़ से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं के भरोसे का जश्न मनाते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट ने एक्टिवा 6G का स्पेशल 20वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया। अमृतसर के नंबर 1 डीलर भगवती होंडा पर आज एक्टिवा 6G एनिवर्सरी एडिशन को लांच किया गया। भगवती हौंडा के एम डी रितेश मुंद्रा ने बताया कि यह गाड़ी दो रंगों में उपलब्ध है जिसमें बॉडी ग्राफिक, ब्लैक व्हील व 110 सी सी इंजन के इलावा और भी कई आधुनिक फीचर्स है। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 67503 औऱ डीलक्स वेरियंट की कीमत 69003 है। शोरूम में आकर्षक फाइनांस और एक्सचेंज आफर भी उपलब्ध है। इसके साथ ही आज एक और हौंडा का नया मॉडल रेप्सोल भी लांच किया गया रेसिंग के दीवानों के लिए ये गाड़ी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। इस मौके पर भगवती हौंडा के मैनेजर अमन अरोड़ा व समस्त टीम के इलावा एच डी एफ सी बैंक , आई डी एफ सी बैंक व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Honda Activa6G Special Edition Lanch at Bhagwati Honda
