पंजाब में धान की बीजाई दस जून से शुरू हो चुकी है और भारी मात्रा में किसनो ने धान की रोपाई कर भी ली है लेकिन काफ़ी सारे गांव ऐसे है जहाँ पर सरकार दुवारा आठ घंटे बिजली की सप्लाई नहीं दी जा रही जिसको लेकर किसान काफ़ी परेशान नजर आ रहे है और किसानो को मजबूरन सड़को पर उतरना पढ़ रहा है वही अगर बात करें मोगा विधान सभा हल्के के कई गावों की तो यहाँ पर पिछले तीन दिनों से बिजली की सप्लाई बंद है और करीब 15 गावों के किसान परेशान हो रहे है वही बिजली की सप्लाई को चालू करवाने के लिए आज 15 गावों के किसानो दुवारा दगरू बिजली घर के बाहर फिरोजपुर लुधिअना रोड पर जाम लगा दिया और सरकार के खिल्लाफ नारे बाजी की वही किसानो ने कहा की सरकार ने जो वायदा किया था की किसानो को आठ घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी पर सरकार अपना वायदा पूरा नहीं किया किसानो ने कहा की उनको बिजली की सप्लाई निरंतर मिलनी चाहिए