मोगा के कस्बा बाघापुराना के गाँव के रहने वाले फ्रीडम फाइटर के पोते ने की तरस के आधार पर नौकरी की मांग !
अकालीदल के बी सी विंग के जिला प्रधान के साथ मोगा के एस डी एम् को दिया मांग पत्र !
एक तरफ सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने का की बात कह रही वहीँ दूसरी तरफ अपनी ही सरकार के विधायको के बेटो को नौकरी दे रही ! वहीँ आज मोगा के कस्बा बाघापुराना के गाँव डमरू के रहने वाले आज़ादी गुलाटिय फ्रीडम फाइटर जुगराज सिंह के पोते करमजीत ने तरस के आधार पर नौकरी की मांग की ! जिसको लेकार आज करमजीत ने अकालीदल के बी सी विंग के जिला प्रधान के साथ मोगा के एस डी एम् को मांग पत्र दिया ! वहीँ करमजीत ने दुःख भी जताया की उन ऐसे कितने लोग नौकरियो से वंचित है लेकिन सरकार अपने ही विधायको के बेटो को नौकरी दे रही जब उनकी सरकार के ही विधायक ने उनसे नौकरी देने का वादा किआ था ! करमजीत ने बताया उनके परिवार के साथ चुनावो से पहले कांग्रेस ने वादा किआ था की उनकी सरकार आने पर आज़ादी गुलाटिय के परिवारों को नौकरी दी जाएगी सरकार बन्ने ने बाद वो अपने विधायक दर्शन सिंह बरार से कई बार मिले लेकिन नौकरी नहीं मिली एक बार दर्शन सिंह बरार ने उनको एक समागम में सम्मानित भी किया था !वहीँ करमजीत ने इस बात का रोष भी जताया की जब सरकार अपने ही विधायको के बेटो को नौकरी दे सकती है तो आज़ादी गुलाटिय की क़ुरबानी का कोई भी मूल्य नहीं जब की हमेशा वादे किये जाते है ! करम जित ने बताया की उनके परिवार में वो चार भाई है वो बड़ा भाई है और वो दसवी क्लास तक पड़े है उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही जिसके चलते आज मोगा के डी सी को मांग पत्र देने पहुंचे !
वहीँ अकालीदल ने जिला प्रधान तीर्थ सिंह मलाह की तरफ से भेजे गये उनके बी सी विंग के प्रधान चरणजीत सिंह भी करमजीत सिंह ने साथ गए उंनका कहना है की पंजाब सरकार की तरफ से इनका कार्ड भी बना हुआ है और वादभी किआ था की सरकार आयेगी और उनको नौकरी दी जाएगी ! लेकिन इनको नौकरी नहीं दी जा रही जब सरकार अपने चहेते को नौकरी दे रही है ! वो सरकार से डी एस पी या तहसीलदार लगाने को नहीं कह रहे बल्कि इसकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाये ताकि यह भी अपना परिवार पाल सके