Site icon Live Bharat

Ashok Tiwari, National Convener of Shiv Sena (Bal Thackeray) arrived in Punjab on a seven-day visit

सात दिनों के दौरे पर पंजाब पहुंचे शिवसेना (बाल ठाकरे) के राष्ट्रीय संघटक अशोक तिवारी गैर मान्यता प्राप्त शिवसेना पर एक्शन लेने के लिए पंजाब के डीजीपी को दिया जाएगा ज्ञापन – तिवारी

पटियाला, 21 जून ( 2021) पंजाब में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने व पार्टी गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए शिवसेना (बाल ठाकरे) की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय नेता अशोक तिवारी को सात दिनों के दौरे पर भेजा गया है। पटियाला पहुंचे अशोक तिवारी को सम्मानित करने के लिए शिवसेना के उप राज्य प्रमुख व जिला पटियाला के प्रभारी रुपिंदर लोचम की ओर से विशेष समागम आयोजित किया गया।

अशोक तिवारी ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी नेतृत्व के निर्देश अनुसार प्रदेश स्तर के नेताओं व कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने और पार्टी गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। पंजाब के सात दिनों के प्रवास के बाद तैयार रिपोर्ट पार्टी सुप्रीमो व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंपी जाएगी। शिवसेना (बाल ठाकरे) की ओर से पंजाब के विधानसभा चुनावों में चुनाव लड़ने संबंधी उन्होंने बताया कि इस बाबत ही वह पंजाब दौरे पर आए हैं। अगर पार्टी को लगेगा तो अकेले चुनाव लड़ने की बजाए बाला साहेब ठाकरे जी की सोच के साथ सहमति प्रगटाने वाले राजनीतिक दलों के साथ चुनाव लड़ा जा सकता है। इस बाबत कई राजीनीतिक दलों के साथ बातचीत चल रही है, लेकिन विधानसभा चुनावों में किस पार्टी से गठजोड़ करना है इसका अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version