मोगा में आज पहुंचे आप नेता भगवंत मान। यहां उन्होंने अपनी पार्टी में कई लोग शामिल करवाये।धर्मकोट से लाडी डोस ओर उनके साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
वहीं इस मौके कांग्रेस के आपसी लड़ाई को लेकर बोले कि जरूरत तो लोगो को एक सरकार की है लेकिन सरकार गायब है। बेरोजगार धरने पर बैठे, जइसन धरने पर बैठे, सफाई कर्मी धरने पर बैठे , गैंगवार हो रही है शरेआम नशा बिक रहा।करप्शन तो मुख्यमंत्री खुद मान चुके है।कि उनके 40 विधायक करप्ट है ।
लेकिन यह एक दूसरे कुर्सी खीचने की ओर अपनी नई कुर्सिया बिछाने की पड़ी है।इससे जाहिर हो रहा कि पंजाब सरकार लोगो की परवाह किये बिना अपनी कुर्सी की परवाह करने में लगी है। बी जे पी का भी यह ही हाल है अगर एक दूसरे की टांगे खीचेंगे। वहीं उन्होंने फतह किट को लेकर भी सवाल उठाए। सरकार तो बीमारी से भी पैसे बचाने के कमाने रास्ते ढूंढ रही है। वहीं पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले को लेकर बोले कोई एक भी विभाग बताये जिसमे घोटाला न हुआ हो। बीज घोटाला , आबकारी विभाग में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला, फतेह किट में घोटाला,वेक्सीन में घोटाला। चाहता है पंजाब घोटाले की सरकार तो नही था । चाहता है पंजाब कुछ और था लेकिन इस बार पछताता है पंजाब