प्रताप सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम का आगाज

0
152

प्रताप सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम का आगाज

– देश-विदेश की 30 जानी-मानी हस्तियों की प्रतिमाओं को देखकर विजिटर्स हुए खुश

लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम की तर्ज पर गुरु रामदासजी की पवित्र नगरी अमृतसर में प्रताप सेलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम की शुरुआत हुई है। जिसे देश-विदेश की 30 जानी-मानी हस्तियों की प्रतिमाओं से सजाया गया है।म्यूजियम की शुरुआत मुख्या अतिथि विधायक डाक्टर अजय गुप्ता , विधायक जीवन जोत कोर और सीऐ सत्येंद्र साहू ने ज्योति प्रज्वलित कर की, म्यूजियम रोजाना सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा, म्यूजियम की जानकारी देते बताते चले की इस म्यूजियम में अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों की प्रतिमाएं विजिटर्स को आकर्षित कर रही हैं। वैक्स म्यूजियम के डायरेक्टर प्रताप विश्नोई के मुताबिक, उदयपुर और जयपुर वैक्स म्यूजियम की अपार सफलता के बाद पंजाब का पहला म्यूजियम अमृतसर में खोला गया है। देश विदेश की जानी मानी स्वतंत्रता सेनानी, कला, खेल, राजनेतिक, मनोरंजन, वेघानिक शकशियत के साथ पंजाब के गौरवशाली व समृद्ध इतिहास के महापुरषों जिनमें हैरी पॉटर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, विवेकानंद, सानिया नेहवाल , माइकल जैक्सन, ब्रूस विल्स , मिस्टर बीन, चार्ली चैपलिन, शहीदे आज़म भगत सिंह, कल्पना चावला आदि कई मशहूर हस्तियों को जगह दी गई है, जिन्होंने अपने कार्य के दम पर दुनिया में अलग जगह बनाई है।इसके साथ यहाँ 9 डी सिनेमा जहाँ मेहमानों को एक अलग ही रोमांचक सफर पर ले चलेगा  एक मिरर मेज़ जो की अपने आप में अलग ही मनोरंजन का घर है । म्यूजियम में एंट्री टिकट 150 रुपए व् कॉम्बो मात्रा 300 रुपए है । डायरेक्टर प्रताप विश्नोई ने बताया कि म्यूजियम की ओपनिंग के साथ ही अब जल्द ही विजिटर्स के मनोरंजन के मकसद से विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज भी शुरू की जाएगी। इस मोके पर पार्षद जरनैल सिंह टोट व् शहर के कई गणमान्य भी मौजूद थे ।