मुख्यमंत्री भगवंत मान की अनूठी पहल: 3 दिसंबर को लगाया जायेगा विकलांगों के लिए विशेष ऋण शिविर

0
170

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने दिव्यांग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को दिया आश्वासन
चंडीगढ़, 15 नवंबर: मनी
पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांगों की जायज माँगों पर जल्द ही सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनका हल करेगी। इसी कड़ी के अंतर्गत आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दिव्यांग एसोसिएशन के साथ मीटिंग के दौरान बताया कि दिव्यांगों की माँगों का जल्द ही निपटारा किया जायेगा। CM Bhagwant Mann said AAP Punjab government set to replicate Delhi  education model - India Hindi News - पंजाब में भी लागू होगा दिल्ली जैसा  एजुकेशन मॉडल, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब के अलग-अलग विभागों, कॉर्पोरेशनों और बोर्डों में दिव्यांग वर्ग के लिए आरक्षित खाली और बैकलॉग के पदों को भरने, दिव्यांग कर्मचारियों की तरक्की करने, दिव्यांग खिलाड़ी वर्ग से सम्बन्धित माँगों, दिव्यांग वर्ग की पेंशन सम्बन्धित माँगों, दिव्यागों को मुफ़्त गेहूँ की सुविधाओं के अलावा अन्य जायज माँगों के जल्द हल करने सम्बन्धी विभागों के साथ तालमेल किया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के दिव्यांग वर्ग का जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए 3 दिसंबर 2022 को दिव्यांग दिवस के अवसर पर कुछ जिलों में बैंक ऋण सम्बन्धी कैंप आयोजित करने जा रही है। उन्होंने दिव्यांगों से अपील की कि वह अपना कारोबार शुरू करने के लिए ऋण लेकर इस अवसर का पूरा फ़ायदा उठाएं।
उन्होंने मीटिंग के दौरान दिव्यांगों को कहा कि ई-मेल आई.डी. स्रद्बह्यड्डड्ढद्बद्यद्बह्ल4ड्ढह्म्ड्डठ्ठष्द्ध१०४ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर अपनी समस्या मेल कर सकते हैं।