खालसा कालेज इंजीनियरिंग टैक्नोलोजी ने इंजीनियर दिवस मनाया

0
166

अमृतसर 21 सितंबर

खालसा कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी रंजीत एवेन्यू ने देश के सबसे उत्तम इंजीनियरों में एक एम. विश्वेषवरिया के जन्म दिवस को समर्पित इंजीनियर दिवस मनाया। इस अवसर पर जनरल प्रशिक्षण व प्लेसमेंट सेल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से उभरते इंजीनियरों के लिए उद्योग मुखी करियर के बारे भाषण के बाद आन लाइन क्विज मुकाबला आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कालेज डायरेक्टर डा. मंजू बाला ने संबोधन करते हुए कहा कि इंजीनियर देश की रीढ़ होते है। विकासशील राष्ट्र की आर्थिकता में उनका बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर देश के आर्थिक व सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते है। एक सूझवान इंजीनियर अच्छे समाज, बेहतर आर्थिक बुनियादी ढांचे व राष्ट्र में व विश्व स्तर पर भी अपने अनुभव के माध्यम से समाज में उत्तम योगदान पाने के समर्थ होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियोंके लिए सही समय पर सही नौकरी का चयन करना मुश्किल है तथा इसलिए करियर काउंसलिंग संबंधी प्रोग्राम इस दिशा में विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करके उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायता प्रदान करते है।

इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र में बढ़िया करियर विषय पर कोचर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड अमृतसर से प्रोग्रामर, अध्यापक व सलाहकार माहिर पुष्पलता बगाती ने जानकारी देते हुए उद्योग की जरूरतों को उजागर किया तथा प्रसिद्ध एमएनसीज में नौकरी के अवसरों को हासिल करने के लिए एक विद्यार्थी द्वारा जरूरी प्रयास संबंधी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के आन लाइन क्विज मुकाबलों में सीएसई पांचवां सेमेस्टर की सवनीत कौर ने पहला, सिविल इंजीनियरिंग पांचवां सेमेस्टर के अतुल शर्मा ने दूसरा, जबकि सीएसई तथा एमई पांचवां सेमेस्टर की एकमप्रीत कौर तथा महीपाल सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डा. मंजू बाला ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर इंजीनियर मनीत कौर, डा. मोहित अंगुराला, डा. संदीप सिंह सन्नी, डा. रिपिन कोहली, डा. अतुल अग्निहोत्री तथा इंजीनियर जसजीवन सिंह आदि स्टाफ व विद्यार्थी हाजिर थे।

friday night funkin download tv express apk