श्री गुरु तेग बहादुर कालेज वूमैन की छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के बारे करवाया रूबरू

0
154

विद्यार्थियों ने जलियांवाला बाग का किया दौरा

अमृतसर 5 अगस्त

श्री गुरु तेग बहादुर कालेज फार वूमैन की छात्राओं को स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के बारे अवगत करवाने के उद्देश्य के तहत प्रिंसिपल नानक सिंह की ओर से जारी दिशा निदे्रश पर कुर्बानियां देने वाले शहीदों के बारे ज्ञान सांझा करने के लिए जलियांवाला बाग का दौरा करवाया गया।

इस अवसर पर नानक सिंह ने कहा कि कालेज के प्रो. राधिका, प्रो. प्रमोदमा, प्रो. सारिका तथा प्रो. नवनीत की अगुआई वाली टीमों ने विद्यार्थियों को जलियांवाला बाग के साथ संबंधित साके व देश कौम की शहादत का जाम पीने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अपनी विरासत, पृष्ठभूमि व वहां के इतिहास के बारे भी पूर्ण तौर पर जानकार होना चाहिए। ताकि हमारा जीवित रह सके। क्योंकि यदि हमारी युवा पीढ़ी अपनी सभ्यता, विरासत से प्रेरित नहीं होगी तो एक न एक दिन इसका अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

नानक सिंह ने कहा कि खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल की सरपरस्ती में कालेज तरक्की के मार्ग पर है तथा कौंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना की ओर से विद्यार्थियों को शिक्षण व अन्य क्षेत्रों में निपुण होने के साथ साथ सिख इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई कुर्बानियों के बारे जानकारी प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। इस मकसद के तहत यह प्रोग्राम बनाया गया ताकि विद्यार्थी अपने विरसे व देश कौम की खातिर कुर्बान होने वाले शहीदों के बारे परिपक्व हो सके। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने म्यूजियम भी देखा तथा शहीदों द्वारा देश के लिए दी कुर्बानियों के लिए नमन भी किया।

कैप्शन

श्री गुरु तेग बहादुर कालेज फार वूमैन की छात्राएं जलियांवाला बाग में दौरे के दौरान तस्वीर खिंचवाते हुए