खालसा कॉलेज वूमेन में रूबरू कार्यक्रम करवाया गया

0
212

अमृतसर 7 फरवरी

खालसा कॉलेज वूमेन में प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र कौर द्वारा करवाए गए प्रोग्राम के अवसर पर पोपिंदर सिंह पारस को पुस्तक भेंट करते हुए साथ में अन्य स्टाफ सदस्य

खालसा कालेज फॉर वूमेन के प्रिंसिपल डॉ सुरिंदर कौर के सहयोग से पोस्टग्रेजुएट पंजाबी विभाग द्वारा रूबरू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यूजीसी प्रमाणित खोज मैगजीन शीराजा के मुख्य संपादक पोपिंदर सिंह पारस ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।

प्रोग्राम का आगाज प्रिंसिपल डॉक्टर सुरिंदर कौर तथा पंजाबी विभाग के मुखी प्रोफेसर रविंदर कौर ने आए हुए मेहमानों को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया।इसके बाद प्रिंसिपल डॉक्टर सुरिंदर कौर ने पंजाबी भाषा के शानदार भविष्य की कामना के स्वरूप अपने बहुमूल्य विचार सांझे किए।

इस अवसर पर प्रोफेसर रविंदर कौर ने पारस का परिचय करवाते हुए खोज के क्षेत्र में शीराजा खोज मैगजीन के स्तर की प्रशंसा की तथा वक्ता की साहित्यिक लग्न तथा खोजी वृद्धि को सृजन तथा चिंतन से जुड़े समूहों साहित्य मन के लिए शुभ संकेत बताया। इस अवसर पर पारस ने भाषण देते हुए समूह श्रोताओं को पंजाबी भाषा तथा पंजाबी आलोचना की वर्तमान दशा व दिशा से अवगत करवाया तथा पंजाबी साहित्य को अधिक प्रफुल्लित करने के लिए सुझाव मूलक संवाद रचाया। प्रोग्राम के अंत में डॉ प्रदीप कौर ने सभी का धन्यवाद किया तथा प्रिंसिपल डॉक्टर सुरिंदर कौर ने दोशाला देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ किरण राज, डॉक्टर गुरविंदर कौर, सुमन जीत कौर, डॉक्टर शरणजीत कौर, डॉक्टर जसविंदर सिंह मुखी अर्थशास्त्र विभाग तथा स्वर्ण सिंह शोधार्थी डेरा बाबा नानक शामिल थे ।