लखीमपुर घटना को दुखद बताते हुये रणदीप नाभा द्वारा सिटिंग हाई कोर्ट जज की तरफ से जांच करवाने की मांग

0
227
नज़रबन्द सीनियर कांग्रेसी नेताओं की रिहाई की की मांग
चंडीगढ़, 4 अक्तूबरः
लखीमपुर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद करार देते हुये पंजाब के कृषि मंत्री श्री रणदीप सिंह नाभा ने आज कहा कि सिटिंग हाई कोर्ट जज से तुरंत समयबद्ध ढंग से जांच शुरू की जाये जिससे दोषियों को गिरफ़्तार किया जाये और कानून के अंतर्गत बनती सजा दी जाये।LAKHIMPUR TRAGIC INCIDENT - RANDEEP NABHA DEMANDS INQUIRY BY HIGH COURT  JUDGE
श्री नाभा ने सीनियर कांग्रेसी नेताओं श्रीमती प्रियंका गांधी, दीपइन्दर सिंह हुड्डा और अन्यों को तुरंत रिहा करने की माँग की जो राज्य पुलिस की तरफ से हिरासत में लिए गए हैं।
श्री नाभा ने आगे कहा कि यह घटना तब घटी जब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से पिछले डेढ़ साल से तीन काले कानूनों के कारण किसान बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला लोकतंत्र और आम लोगों की आवाज़ को दबाने की एक उदाहरण भी है।Kaka' Randeep Nabha: A Congress man for decades who never shied away from  speaking his mind | Cities News,The Indian Express
दोषियों के खि़लाफ़ केस दर्ज न करने और फ़रार होने में उनकी सहायता करने से राज्य सरकार के इरादों का पता लगता है और उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार लोकतंत्र में लोगों की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रही है जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री नाभा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों और इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है।