अमृतसर 11 सितंबर
खालसा कॉलेज के किसान प्रशिक्षण केंद्र में खुंभो की खेती के लिए प्रशिक्षण कोर्स 13 सितंबर से 20 सितंबर 2021 तक करवाया जा रहा है। खेती-बाड़ी सूचना अधिकारी जसविंदर सिंह भाटिया ने इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि खुभों की पैदावार, मंडीकरण तक तथा खुंभो बीमारियां, कीड़े, मकोड़े आदि के बारे में विस्तारपूर्वक ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर उनके द्वारा किसानों को खुंभो की खेती को सहायक व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए जरूरी ट्रेनिंग लेने के लिए 13 सितंबर 2021 सुबह 10:00 बजे पहुंचने की अपील की है।




