मुख्यमंत्री ने पहली जुलाई को डाक्टर दिवस के संदर्भ में मैडीकल पेशेवरों की सेवाओं की सराहना करते हुए

0
227

कोविड समीक्षा -3 और आखिरी
मुख्यमंत्री ने पहली जुलाई को डाक्टर दिवस के संदर्भ में मैडीकल पेशेवरों की सेवाओं की सराहना करते हुए धन्यवाद किया चंडीगढ़, 29 जून पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंगलवार को सभी डाक्टरों और अन्य मैडीकल पेशेवरों का कोविड महामारी से निपटने में राज्य की मदद करते हुये निभाई बेमिसाल सेवाओं की सराहना करते हुये धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने डाक्टरों की सख्त मेहनत की सराहना करते हुये कहा कि मैडीकल पेशेवरों की तरफ से अपनी जानें खतरे में डाल कर निःस्वार्थ और आत्म-त्याग का काम करना सभी के लिए प्रेरणादायक है।It's Going to Be the Vaccination, Stupid! | RAND
सरकार और राज्य के लोगों की तरफ से उनका धन्यवाद करते हुये मुख्यमंत्री ने पहली जुलाई को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय डाक्टर दिवस के संदर्भ में अपने संक्षिप्त संदेश में कहा कि पूरे राज्य को मैडीकल पेशेवरें पर मान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेक पंजाबी डाक्टरों, मैडीकल स्टाफ और सभी हैल्थ वर्करज़ का ऋणी है जिन्होंने कठिन समय में निरंतर साथ दिया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इनमें से कई पेशेवरों और वर्करज को अपने सहयोगियों और दूसरों को कोविड के कारण गँवाना भी पड़ा परन्तु उन्होंने अपने आप को खतरे में डाल कर मरीजों का इलाज और उनकी पूरी तरह देखभाल जारी रखी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानें बचाने के लिए आपके योगदान को नहीं भुलेंगे। हरेक पंजाबी आपकी निःस्वार्थ सेवाओं को हमेशा याद रखेगा।’’