A massive fire broke out in the AC in the house inside the street near Kubi Beri in Amritsar.

0
205

अमृतसर में कुबी बेरी के नजदीक गली के अंदर घर में लगे एसी में लगी भीषण आग,
आग लगने का कारण गली की तारों में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और इलाका निवासी द्वारा मौके पर बिजली विभाग को सूचना देने की कोशिश की गई लेकिन जब इलाका निवासी बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे तो वहां मौके पर कोई भी ड्यूटी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला लोगों ने इस बात का काफी रोष जताया और सरकार से बिजली विभाग के ड्यूटी अफसर पर इस लापरवाही के लिए कड़ी सजा की मांग की है

इलाका निवासियों ने एक दूसरे की सहायता से अपने घरों की बिजली बंद की और फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित किया मौके पर सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड दाब वस्ती राम की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया इसके अलावा समाज सेवक विक्की दत्ता जी ने भी इलाका निवासियों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया मौके पर थाना डी डिवीजन एसएचओ भी मौजूद थे और इलाका काउंसलर गुरविंदर सिंह द्वारा भी मौजूद थे गुरदेव सिंह दारा जी ने इलाका निवासियों को विश्वास दिलाया की बिजली विभाग के कर्मचारी पर इस गलती की सख्त कार्रवाई होगी