5 वार्डों से जुड़ी टूटी सड़क से परेशान है लोग

0
158

जहां देखा जाए मोगा के हर वार्ड की सड़कों का काम बहुत ही जोरों शोरों से चल रहा है वही एक सड़क जो कि 5 वार्डों से जुड़ी है और उस सड़क की हालत कुछ ऐसी है जहां पर एमसी अपने-अपने बड़ों की सड़कों का काम जोरो जोरो से करवा रहे हैं पर इन 5 वार्डों के एमसी की इस सड़क पर बिल्कुल भी नजर नहीं ना ही कोई प्रशासन की नजर पड़ी है इस सड़क पर जहां की देखा जाए तो यह सड़क एवं हॉस्पिटल और सिविल हॉस्पिटल को भी जाती है जहां की रोजाना एंबुलेंस का आना जाना लगा रहता है वही लोगों ने बताया कि यह सड़क आधी से ज्यादा बन गई है पर किलोमीटर की सीमा नहीं बनी है और लोगों ने बताया कि प्रशासन की नलाइक की