जिस कश्मीर के लाल चौक पर पाकिस्तानी आतंकवादी तिरंगा नहीं लहराने देते थे उस लाल चौक पर मोदी ने स्थाई तौर पर भारतीय तिरंगा स्थापित किया
अमृतसर । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस देश से अगर आतंकवाद खत्म करना है, खालिस्तान मुहिम को खत्म करना है, कट्टरपंथी ताकतों को खत्म करना है, संविधान को कमजोर करने की मुहिम चलाने वालों का जड़ मूल से नाश करना है तो देश के पांच राज्यों में भाजपा व उसके गठबंधनों का जीतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री संत सिपाही है, जब देश में कोरोना आया संत बनकर और जब पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राईक की तो सिपाही बनकर काम किया।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस राष्ट्र की एकता और अखंडता को अगर कोई मजबूत कर सकता है तो वो मोदी है और जम्मू कश्मीर से 370 खत्म कर मोदी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एक माला में पिरो दिया। उन्होंने कहा कि उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत 5 राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मणिपुर में भाजपा व उसके गठबंधनों के लिए प्रचार करेगा।
उन्होंने कहा कि 370 खत्म होने के बाद देश में यह संदेश गया कि मोदी लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में भी भारतीय तिरंगा लहराने का दम रखते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कि जिस कश्मीर के लाल चौक पर पाकिस्तानी आतंकवादी तिरंगा नहीं लहराने देते थे उस लाल चौक पर भारत माता के सपूत व सरदार पटेल के दूसरे रुप नरेंद्र मोदी ने स्थाई तौर पर भारतीय तिरंगा स्थापित कर दिया। उन्होंने देश की जनता से आह्वान किया आओ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें और एक अखंड भारत के निर्माण में मोदी का साथ दें। उन्होंने कहा कि 5 राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा व मणिपुर में उन ताकतों को उखाड़ फैंको जो भारत की एकता और अखंडता को खंडित करना चाहती है।