Site icon Live Bharat

33 दिन बाद मिली परिजनों को नाबालिग लड़की

सोशल मीडिया की दोस्ती की कहानियां आपने अक्सर सुनी होगी कई युवा लड़के लडकिया सोशल मीडिया पर आपने टैलेन्ट डाल कर कई पैसे कमा रहे है और कई एक दूसरे की दोस्ती का मजाक बना रहे है ऐसा ही मामला ज़िला गुरदासपुर के बटाला का सामने आया जिसमे एक अनजान लड़के का नाबालिग साढ़े सत्रा साला लडक़ी के मोबाइल पर वट्स उप पर मैसेज आता है और दोनों में धीरे धीरे दोस्ती हो जाती है दोस्ती प्यार में बदलने के बाद लड़की को लड़का शेजाद खान जालंधर आपने पास शादी करने के लिए भुलाता है और 1 दिन आपने घर रखता है और दूसरे दिन जालंधर में किसी होटल में रखता है और बाद में उसे शादी से इन्कार कर देता है और उसे वापिस आपने घर जाने के लिए कहता है लड़की वहाँ से तो आ जाती है

लेकिन सहेली के फ़ोन आने के बाद लड़की रास्ते मे ही बाबा बकाला बस से उतर जाती है और रात ज्यादा होने के कारण किसी ऑटो वाले के साथ उसके घर चली जाती है और ऑटो वाला आपने किसी रिश्तेदार से लड़की की सहमती से मेहता में बलवंत सिंह नामक लड़के से शादी करवा देता है और आज मोबाइल लोकेशन के जरिये लड़की को मेहता से बरामद कर लिया गया है और परिवार वालो को सौंप दिया गया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी गई है |

Exit mobile version