पंजाब की राजधानी चंडीगड़ सेक्टर 17 से पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो फर्जी इंश्योरेंस बनाकर देता था और इसी आधार पर गाड़ियों की आरसी बनवाईं जा रही थीं। इसी फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ सेक्टर-17 थाना पुलिस ने ने डीएसपी सेंट्रल कृष्ण कुमार व एसएचओ 17 राम रतन के नेतृत्व में एएसआई अवतार सिंह समेत अन्य पुलिस टीम ने किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 25 निवासी 36 वर्षीय सूरजपाल के रूप में हुई है।अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी
मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 44 स्थित एक साइबर कैफे पर बैठकर आरोपी इस गोरखधंधे को चला रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस काम में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। वहीं पुलिस अब उसके साइबर कैफे में भी छापामारी करेगी। पूछताछ में सामने आया कि वह एक कंप्यूटर के जरिए फर्जी इंश्योरेंस बना रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से एंडेवर, इनोवा फाॅर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों की 12 आरसी व 3 फर्जी इंश्योरेंस के अलावा सेक्टर 32 हॉस्पिटल की मुहर भी बरामद हुई है जो एक डॉक्टर के नाम पर है। पुलिस जांच में जुट गई है कि मुहर फर्जी है या फिर अस्पताल से किसी डॉक्टर की गुम तो नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस मामले में और भी अहम खुलासे हो सकतें हैं।