2 ਨਵੰਬਰ ਲਈ ਸ਼ਿਵ ਸੇਨਾ ਦਾ ਵੱਡਾ ਬਿਆਨ

0
196

शिव सेना हिंदुस्तान जिला पटियाला में सदस्यता भर्ती अभियान को तेज करते हुए रेहड़ी फड़ी दुकानदारों को सैकड़ों की संख्या में भर्ती किया। इससे शिव सेना हिंदुस्तान को पटियाला में बहुत मजबूती मिली है। यह रेहड़ी फड़ी दुकानदार अपने हितों की सुरक्षा के लिए एवं हिंदुत्व की विचारधारा के लिए पार्टी के संगठन से जुड़े हैं। इस अवसर पर रेहड़ी फड़ी सेना का पटियाला का प्रधान गुरमीत सिंह और उपप्रधान गौरव को बनाया गया। उनके साथ इस अवसर पर रिंकू गगनदीप रिंपी काला जयप्रकाश बिट्टू प्रवीण कुमार रोहित कश्यप गगन रंजीत सिंह जगसीर सिंह सरवन कुमार राजाराम कुमार विकास विष्णु सहित सैकड़ों रेहड़ी फड़ी के दुकानदार शामिल हुए

इनको इस अवसर पर पार्टी के चिन्ह भगवा पटका पहनाकर सभी को शिव सेना हिंदुस्तान में माननीय श्री पवन गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान एवं श्री शमाकांत पांडे पंजाब उपाध्यक्ष और श्री हितेश रिंकू जिला अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान पटियाला ने पार्टी में शामिल करवाया। इस अवसर पर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेना हिंदुस्तान ने इनके संगठन में शामिल होने पर स्वागत की घोषणा की और यह भी घोषणा की कि जिस प्रकार पंजाब में लगातार हत्याएं बलात्कार लूटपाट की घटनाएं सरेआम गोली मारकर कत्ल करने की वारदात का जिस प्रकार से बढ़ोतरी हो रही है उससे लग रहा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है पिछले दिनों में खालिस्तान आतंकवाद के खिलाफ जिस प्रकार मजबूती से लड़ाई लड़ने वाले कामरेड बलविंदर सिंह के सुरक्षा की कमी के कारण हत्या कर दी गई। उससे साफ पता चलता है कि पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था बरकरार रखने में और जिम्मेवार नेताओं को विशेष करके जो खालिस्तानी आतंकवादियों के निशाने पर हैं, उन्हें सुरक्षा देने में विफल हो रही है। जिस कामरेड बलविंदर सिंह के परिवार ने खालिस्तानी आतंकवाद का 1990 92 93 में डटकर मुकाबला किया हो और जिससे देश की सरकार ने नागरिक सम्मान शौर्य चक्र प्रदान किया हो उनकी सुरक्षा में डीजीपी पंजाब पुलिस उचित सुरक्षा भी नहीं दे पाए हो। इससे साफ जाहर हो रहा है कि पंजाब पुलिस का खुफिया तंत्र एवं डीजीपी पंजाब पुलिस का आकलन बिल्कुल गलत साबित हो रहा है। कानून व्यवस्था के बिगड़ते हुए हालात के कारण शिव सेना हिंदुस्तान 2 नवंबर 2020 को पंजाब भर के जिला मुख्यालय पर डीसी को विरोध प्रदर्शन करने के बाद पंजाब के राज्यपाल के नाम पर एक ज्ञापन सौंपकर मांग करेगी कि पंजाब के कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए वह दखल देते हुए आप सरकार को सलाह और आदेश दें कि पंजाब पुलिस के ढांचे में डीजीपी से लेकर निचले स्तर तक भारी फेरबदल करके पंजाब पुलिस को चुस्त-दुरुस्त किया जाए ताकि पंजाब में बढ़ते हुए खालिस्तानी आतंकवाद के खतरे को एवं बलात्कार लूटपाट डकैती एवं सरेआम गोली मारकर हत्या करने की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके तथा आम जनता में कानून व्यवस्था के लिए विश्वास की बहाली की जा सके। उन्होंने बताया कि उस दिन पंजाब भर के जिलों में शिव सेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ता भारी संख्या में सड़कों पर निकल कर के विरोध प्रदर्शन करेंगे।