बिहार (पटना):- पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट में गुरुवार सुबह अपराधियों ने एक दूध बेचने वाले विनय कुमार तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। विनय गायघाट पुल के नीचे सुधा डेयरी का बूथ चलाते थे। वह सुबह दुकान खोलने आए थे। दुकान खोलने से पहले वह पूजा करने गए। लौटते समय अपराधियों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी, जिससे मौक पर ही उनकी मौत हो गई।
वारदात की सूचना मिलने पर सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी मुताबिक विनय गायघाट में ही किराए के मकान में रहते थे। वह मूल रूप से रोहतास जिले के रहने वाले थे। तीन दिन पहले कुछ लोगों से उनका 100 रुपए के चेंज को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने बताया की अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधियों को गरिफ्तार कर लिया जाएगा