वार्ड न. 22 तथा मूधल के सैंकड़ों परिवार अकाली दल में शामिल
अमृतसर/29जनवरी:
नवजोत सिद्धू का झूठ सरेआम पकड़ा जा रहा है, वैसे ही अमृतसर हलका पूवी्र के लोग बड़े स्तर पर शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। आज यह विचार हलका अकाली दल पूर्वी वार्ड न. 22 में स्थित प्रीत नगर के निवासियों ने बड़े स्तर पर शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने के बाद स. बिक्रम सिंह मजीठिया से साझा किए।स. मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिद्धू ने हलका पूर्वी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट वाला डंप, जोड़ा फाटक जैसे बड़े मुददों तथा सिर्फ राजनीति की है, काम नही किया।
एक अलग कार्यक्रम में हलका पूर्वी के गांव मूधल से जसबीर सिंह पूर्व ब्लाॅक समिति मैंबर कांग्रेस, काबल सिंह, अवतार सिंह , सतिंदर सिंह , हरसिमरत सिंह, नरिंदर सिंह, बलविंदर सिंह , मनजीत सिंह समेत कई वार्डों से तथा वार्ड न. 28 से शिवत विज, मिटठू भाटिया, पंकज चोपड़ा, गगन, प्रदीप कुमार वरिंदर बोपाराय समेत अकाली दल में शामिल हो गए।
तस्वीर कैप्शन: स. बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ हलका पूर्वी के प्रीत नगर निवासी ।