Site icon Live Bharat

स्पीकर ने हरमनप्रीत कौर के भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चुने जाने पर परिवार को मुबारकबाद दी

चण्डीगढ़, 10 जून:
कुलतार सिंह संधवां, स्पीकर, पंजाब विधान सभा ने मोगा (पंजाब) की बेटी हरमनप्रीत कौर के भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चुने जाने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए उसके परिवार को दिल से मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर ने अपने माँ-बाप और समूचे पंजाबियों का नाम रौशन किया है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पंजाब की बेटी ने यह धारणा सच साबित की है कि आज के समय में बेटियाँ, पुत्रों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हरमनप्रीत कौर की यह कामयाबी पंजाब की अन्य बेटियों को खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेगी। समाज की पूर्ण तरक्की के लिए महिलाओं का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। संधवां ने कहा कि बेटियाँ किसी पक्ष से भी पुत्रों से कम नहीं होती परन्तु समाज के कुछ हिस्से का नज़रिया ही ऐसा बना हुआ है कि हम उनको कम समझते हैं।
पंजाब की इस बेटी ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए बहुत सी उपलब्धियाँ हासिल कीं, जिसके लिए उसको अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उसको अंतरराष्ट्रीय टी-ट्वन्टी मैचों में शतक मारने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर होने का गौरव भी प्राप्त है।
Exit mobile version