सुनहरा भारत पार्टी द्वारा 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) बड़े धूमधाम से मनाया गया

0
151

लुधियाना स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सुनहरा भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने 15 अगस्त का दिन मनाते हुए कहा कि हम 77 वर्षों में सिर्फ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। दरअसल, हम आज भी गुलाम हैं और बेड़ियों से जकड़े हुए हैं मौजूदा सरका ने हम पर इतना कर्ज बढ़ा दिया है कि आज भी हमें उसी अंग्रेजी हुकूमत का अहसास होता है। आजाद होने के बाद भी हमें अपने ही देश में गुलामों की जिंदगी का अहसास होता है बाकी पंजाब में (चिट्टे का नशा) बहुत आम हो गया है  इससे रोज़ाना नौजवान मौत को गले लगा रहे है इससे पंजाब की जवानी खत्म किया जा रहा है और हमारी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है ताकि हम इन दमनकारी सरकारों के खिलाफ न बोल सकें पंजाब को बर्बाद करने की साजिशें की जा रही हैं पंजाब के लोगो के टेक्स का सारा पैसा मान और उसके विधायक विज्ञापनों पर खर्च में लिया जा रहा है पंजाब को हर दिन गिराया जा रहा है जिससे लोगों की किस्मत में सिर्फ महंगाई ही रह गई है इस कारण हम आज भी स्वयं को स्वतंत्र नहीं मान सकते  इस अवसर पर सुनहरा भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार, महासचिव अजय गिल, पार्टी के स्टार प्रचारक नरिंदर नूर, राजनदीप कौर, जगजीत सिंह, शैंकी जिंदल कार्यक्रम के प्रमुख दिनेश शर्मा हैबोवाल, श्री सतपाल शर्मा हैबोवाल, एडवोकेट कनव शर्मा और अन्य भी उपस्थित थे