Site icon Live Bharat

सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने किसान आंदोलन दौरान शहीद 4 किसानों के परिवारों की पेंशन की शुरू

सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने किसान आंदोलन दौरान शहीद 4 किसानों के परिवारों की पेंशन की शुरू

डॉक्टर ओबरॉय पहले दिन से ही किसान आंदोलन को दे रहे थे अपनी हिमायत : जिला प्रधान लूम्बा सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ एस पी सिंह ओबरॉय की ओर से सिंघु बॉर्डर पर किए गए अपने एलान को अमलीजामा पहनाते हुए जिला मोगा के शहीद हुए किसानों मैं से 4 जरूरतमंद किसानों के परिवारों को आज ₹10000 प्रति महीना पेंशन की पहली किश्त का चैक देकर शुरुआत की गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के स्थानीय बसती गोविंदगढ़ स्थित दफ्तर में एक साधारण समागम के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को यह चैक वितरित किए गए। यहां बता दें कि जिन चार परिवारों को यह चेक दिए गए हैं। उसमें शहीद मेवा सिंह गांव खोटे, शहीद सुखमंदर सिंह गांव रणसीह, शहीद दर्शन सिंह गांव रौली व शहीद मक्खन सिंह गांव भिंडर कलां शामिल हैं। मीडिया के रूबरू जहां ट्रस्ट के चेयरमैन हरविंदर सिंह व जिला प्रधान महेंद्र पाल लूंबा सिंह ने इस समागम संबंधी जानकारी दी, वही इस मौके पर पहुंचे एक शहीद किसान के बेटे हैप्पी सिंह ने ट्रस्ट का धन्यवाद किया।

Exit mobile version