सरकार द्वारा शैड्डों के निर्माण और गौशालाओं की संभाल के लिए 43.85 करोड़ रुपए किये गए ख़र्च

0
192
गौशालाओं के प्रबंध के लिए फंडों की कोई कमी नहीं – जंजूआ गौशालाओं को नये शैड्डों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए जल्द किये जाएंगे जारी
Telangana Goshala Federation to provide free fodder to goshalas
चण्डीगढ़, 8 सितम्बरः अखबार में छपी एक ख़बर का गंभीर नोटिस लेते हुये पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया कि गौशालाओं (केटल पौंड) की संभाल के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। पंजाब सरकार द्वारा शैड्डों के निर्माण और राज्य में सभी 20 गौशालाओं में रखे पशुओं की संभाल के लिए 43.85 करोड़ रुपए ख़र्च किये गए।TIME8 News - BREAKING: Assam Govt to fund Gaushalas to feed Cows
पशु पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजूआ ने एक प्रैस बयान के द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार जल्द ही इन गौशालाओं में नये शैड्डों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए अतिरिक्त ख़र्च करेगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय इन गौशालाओं में लगभग 10,024 पशुओं का प्रबंध किया जा रहा है।Hingionia Gaushala Continues The Fodder And Budget - हिंगोनिया गौशाला में  गौवंश की बेकद्री- अफसर-नेताओं के दौरे के बाद जारी हुआ ऐसा आदेश | Patrika  News
राज्य में गौशालाएं स्थापित करने के मकसद संबंधी बताते हुये पशु पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आवारा पशुओं के खतरे की गंभीरता को देखते हुए और 24 सितम्बर, 2014 को सीएमएम की मीटिंग में लिए गए फ़ैसले के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा हरेक जिले में 2000 आवारा पशुओं को रखने के सामर्थ्य वाली गौशालाओं का निर्माण किया गया। इन गौशालाओं का प्रबंध सम्बन्धित जिले के डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता अधीन गठित ‘‘ज़िला पशु कल्याण सोसायटियों द्वारा किया जाता है।Fiji envoy visits Karnal gaushala
इन सोसायटियों का काम गौशालाओं के निर्माण के लिए कम से कम 25 एकड़ पंचायती ज़मीन की पहचान करना था परन्तु कुछ जिलों में अपेक्षित पंचायती ज़मीन न होने के कारण 20 जिलों में तकरीबन 15 से 25 एकड़ ज़मीन पर गौशालाओं के निर्माण जारी रखा गया।
श्री जंजूआ ने बताया कि चीफ़ आर्कीटैक्ट, पंजाब द्वारा गौशालाओं के निर्माण के लिए तैयार की गई योजना के नक्शे के अनुसार हरेक गौशाला में 6 केटल शैड (कुल 22×6 =132 केटल शैड) बनाऐ जाने थे। हर केटल शैड में 300-325 पशु रखे जा सकते हैं।